बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid son Samit ruled out of ODIs against Australia due to Injury
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (17:32 IST)

करियर शुरु होने से पहले ही राहुल द्रविड़ के बेटे को फिटनेस ने डेब्यू से रोका

चोटिल समित द्रविड़ आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अंडर 19 मैच से बाहर

करियर शुरु होने से पहले ही राहुल द्रविड़ के बेटे को फिटनेस ने डेब्यू से रोका - Rahul Dravid son Samit ruled out of ODIs against Australia due to Injury
चोटिल समित भारत की अंडर 19 और आस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच यहां सोमवार से शुरू हुए पहले चार दिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं और दूसरे मैच तक भी उनके फिट होने की संभावना नहीं है।घुटने की चोट से जूझ रहे समित इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं।

उनका पुडुच्चेरी में भारत की अंडर 19 टीम में पदार्पण तय लग रहा था लेकिन वह तीन युवा वनडे मैच नहीं खेल सके ।भारत ने श्रृंखला 3 . 0 से जीती।मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ वह फिलहाल एनसीए में है और घुटने की चोट से उबर रहा है। अभी कुछ कह नहीं सकते। उसका खेलना मुश्किल है।’’

भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित के पास यह अंडर 19 स्तर पर खेलने का आखिरी मौका है ।वह 11 अक्टूबर को 19 साल के हो जायेंगे और आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 भी नहीं खेल सकेंगे।

एक सूत्र ने बताया ,‘‘ वनडे मैचों के दौरान उसका एमआरआई स्कैन कराया गया। हम उसे चार दिवसीय मैच में उतारना चाहते थे लेकिन देखते हैं कि वह कितनी जल्दी फिट होता है। हमें दूसरा मैच भी खेलना है।’’दूसरा चार दिवसीय मैच चेपॉक पर सात अक्टूबर से खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें
कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, 27,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने