• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan defeats south africa by3 wkts in first ODI
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (12:27 IST)

पहले वनडे में आखिरी गेंद तक गया मुकाबला, पाक ने द. अफ्रीका को 3 विकेट से हराया

पहले वनडे में आखिरी गेंद तक गया मुकाबला, पाक ने द. अफ्रीका को 3 विकेट से हराया - Pakistan defeats south africa by3 wkts in first ODI
सेंचुरियन:पाकिस्तान ने रोमांच की पराकाष्ठा को छूने वाले पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी की आखिरी गेंद पर शुक्रवार को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
 
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए वान डेर डुसेन के नाबाद 123 रन की बेहतरीन पारी के दम पर 50 ओवर में छह विकेट पर 273 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने कप्तान बाबर आजम (103) के शानदार शतक और उनकी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ (70) के साथ दूसरे विकेट के लिए 177 रन की बेहतरीन साझेदारी की मदद से 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।
 

पाकिस्तान को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए तीन रन बनाने थे लेकिन आदिले फेहलुकवायो के इस ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान आउट हो गए। फहीम अशरफ ने पांचवीं गेंद पर दो रन निकाले और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दी।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 104 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से बनी 103 रन की उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।आईसीसी वनडे रैंकिंग के हिसाब से देखें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ भारत के कप्तान विराट कोहली ही आगे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बैंगलोर के हैशटैग में दिखी पीली जर्सी तो चेन्नई ने ऐसे उड़ाया मजाक