गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board to form independent panel to act as conduit between players and management
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (13:37 IST)

खिलाड़ियों, प्रबंधन के बीच संपर्क सुधारने के लिए स्वतंत्र समिति का गठन करेगा PCB

खिलाड़ियों, प्रबंधन के बीच संपर्क सुधारने के लिए स्वतंत्र समिति का गठन करेगा PCB - Pakistan Cricket Board to form independent panel to act as conduit between players and management
Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दो सदस्यीय स्वतंत्र समिति बनाने पर सहमति जताई है जो राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, प्रबंधन और बोर्ड के बीच संपर्क के रूप में कार्य करेगी।
 
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने सोमवार को ‘क्रिकेट कनेक्ट’ सम्मेलन के बाद खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर विचार करने के लिए जल्द ही स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा।
 
इस सम्मेलन में बोर्ड का शीर्ष नेतृत्व के साथ राष्ट्रीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) भी शामिल हुए।

Gary Kirstern Jason Gillespie
 
सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों ने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों विशेषकर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट विभागों के साथ संवाद में समस्याओं को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं।


पाकिस्तान उन चुनिंदा टेस्ट खेलने वाले देशों में से है जहां बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कोई खिलाड़ी संघ नहीं है।
 
सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते समय उन्हें टीम में अपनी जगह को लेकर सुरक्षा की आवश्यकता है और कप्तानी सहित कई मुद्दों पर चयनकर्ताओं एवं बोर्ड की तरफ से स्पष्टता होनी चाहिए।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘ मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय टीम की कप्तानी में कोई तत्काल बदलाव नहीं किया जाएगा और उन्हें अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’  (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
IOA कोषाध्यक्ष यादव ने अध्यक्ष पीटी उषा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी