मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathan Mcsweeney appears to be the only weak link of mighty Aussies
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2024 (12:54 IST)

ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर कड़ी है Debut करने वाला सलामी बल्लेबाज (Video)

मैकस्वीनी ने कहा: मुझे पता है मेरे लिए क्या काम करता है, उम्मीद करता हूं जिम्मेदारी निभा पाऊंगा

ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर कड़ी है Debut करने वाला सलामी बल्लेबाज (Video) - Nathan Mcsweeney appears to be the only weak link of mighty Aussies
नाथन मैकस्वीनी को विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजी नहीं होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण करते हुए पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन वह  भारत के खिलाफ शुरू हो रहे श्रृंखला के पहले मैच में अपनी बड़ी परीक्षा से पहले चिंतित नहीं हैं।

मैकस्वीनी को पहले टेस्ट की टीम में नियमित सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस पर तरजीह दी गई है। इस महीने भारत ‘ए’ के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेलने के बाद इस 25 वर्षीय गेंदबाज को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। वह घरेलू क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

मैस्वीनी ने सोमवार को यहां नेट पर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलिया की स्टार तेज गेंदबाजी तिकड़ी का सामना किया और इस दौरान नियंत्रण में दिखे।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने मैकस्वीनी के हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए क्या काम करता है यह मैं जानता हूं और मैं महसूस करता हूं कि मैं काम करने में सक्षम हूं। मैं अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा हूं, ऐसा मुझे लगता है। उम्मीद है कि मैं शुक्रवार को भी ऐसा कर पाऊंगा।’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह (टीम में शामिल किए जाने पर आलोचना) बहुत तेजी से हुआ। आप बिग बैश में खेल रहे हैं लेकिन निश्चित रूप से अपने देश के लिए खेलने के बारे में अधिक चर्चा होती है जैसा कि होना भी चाहिए। यह वही है जो आप बचपन से करना चाहते थे।’’
मैकस्वीनी ने कहा, ‘‘मेरे पास बहुत सारे समर्थक हैं जिन्हें मैं गौरवान्वित करना चाहता हूं। बहुत सारे परिवार हैं जिन्होंने आज मैं जहां हूं, मेरे वहां पहुंचने के लिए बहुत त्याग किया है और बहुत सारे कोच हैं जिन्होंने मुझे बहुत सी गेंदें फेंकी हैं। उम्मीद है कि मैं वहां जाकर अच्छा खेलूंगा और उन्हें गौरवान्वित करूंगा।’’

अभ्यास सत्र के इतर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम में मैकस्वीनी के चयन का बचाव किया और शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर के संभावित विकल्प के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘(मैकस्वीनी ने) अच्छी शुरुआत की है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और वह आसानी से टीम में फिट हो गया है। अगर वह वही करता है जो वह कर रहा है तो वह पूरी तरह से फिट होने वाला है।’’(भाषा)