रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mumbai Indians wins the toss and elects to field agaisnt Lucknow Super Giants,
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (19:37 IST)

MIvsLSG: मुबंई ने टॉस जीता,लखनऊ को थमाई बल्लेबाजी (Video)

IPL
LSGvsMI मुबंई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मैच में शुक्रवार को टास जीत कर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।

मुबंई की टीम आज के मैच में स्टार ओपनर रोहित शर्मा के बगैर उतर रही है। रोहित को नेट पर चोट लगी थी। उनके स्थान पर अंगद बावा को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिला है वहीं लखनऊ में एम सिद्धार्थ के स्थान पर मध्यम तेज गेंदबाज आकाशदीप को जगह मिली है। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव मुबंई इंडियंस के लिये 100वां मैच खेलने जा रहे हैं।

लखनऊ की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार जताये जा रहे हैं हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस से दिक्कत होने का अनुमान है।(एजेंसी)
टीम इस प्रकार हैं: लखनऊ सुपर जायंट्स : ऐडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, दिग्‍वेश राठी, अब्‍दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान।

इम्‍पैक्‍ट सब : रवि बिश्‍नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आ‍काश सिंह

मुंबई इंडियंस : रियान रिकलटन, विल जैक्‍स, सूर्यकमार यादव, हार्दिक पंड्या, आज अंगद बावा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्‍ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्‍नेश पुथुर

इम्‍पैक्‍ट सब : तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिन्‍ज, पीएसएन राजू, कर्ण शर्मा
ये भी पढ़ें
पंजाब और राजस्थान के मुकाबले में जायसवाल की फॉर्म पर रहेगी निगाह