गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Multan Sultans to be declared PSL winners: Mushtaq
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मार्च 2020 (11:42 IST)

मुल्तान सुल्तान्स को PSL विजेता घोषित किया जाना चाहिए : मुश्ताक

मुल्तान सुल्तान्स को PSL विजेता घोषित किया जाना चाहिए : मुश्ताक - Multan Sultans to be declared PSL winners: Mushtaq
कराची। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा कि ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहे मुल्तान सुल्तान्स को निलंबित पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि बाद में नॉकआउट के मैचों के आयोजन से नया सत्र प्रभावित होगा।

इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर के साथ मुल्तान सुल्तान्स के कोचिंग पैनल में शामिल रहे मुश्ताक ने कहा कि पीएसएल के 5वे सत्र को खत्म करना ही सही फैसला होगा।

मुश्ताक ने कहा, ‘पीएसएल के पांचवें सत्र को उचित तरीके से बंद करना चाहिए और ऐसा लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित करके करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘अगर पीसीबी ने पीएसएल पांच को बंद नहीं किया और फाइनल सहित बाकी बचे चार या पांच मैच इस साल के आखिर में या अगले साल होने वाले पीएसएल छह से पूर्व आयोजित करने की कोशिश की तो इसका अगले सत्र के टूर्नामेंट पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।’
ये भी पढ़ें
PSL सहित देश विदेश की 4 टी20 लीग में ही भाग ले पाएंगे पाक क्रिकेटर