PSL सहित देश विदेश की 4 टी20 लीग में ही भाग ले पाएंगे पाक क्रिकेटर
कराची। पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सहित देश विदेश की अधिकतम 4 टी20 लीग में ही भाग ले सकते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी करने की नई नीति घोषित की है। इस नई नीति के अनुसार एनओसी का आग्रह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच-टीम प्रबंधन के जरिए किया जाएगा।
इस फैसले के बाद केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा तीन विदेशी लीगों के लिए ही आवेदन करने की अनुमति मिलेगी।
पीसीबी ने इसके साथ ही एनओसी जारी करने या नामंजूर करने में अंतिम फैसला बोर्ड के मुख्य कार्यकारी का होगा।