शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Molly Strano, Captain
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (20:17 IST)

मोली स्टरानो के हरफनमौला खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया 'ए' 91 रनों से जीता

मोली स्टरानो के हरफनमौला खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया 'ए' 91 रनों से जीता - Molly Strano, Captain
मुंबई। कप्तान मोली स्टरानो के हरफनमौला खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया 'ए' महिला टीम ने सोमवार को यहां पहले एकदिवसीय मैच में भारत 'ए' महिला टीम को 91 रन से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम कर ली।
 
 
स्टरानो ने अंतिम ओवरों में 27 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन बनाने के बाद भारतीय टीम को महज 180 रन पर आउट कर दिया।
 
ऑस्ट्रेलिया 'ए' के लिए ताहिला मैकग्रा (58) शीर्ष स्कोरर रहीं जिनका हीथर ग्राहम (48) और नाओमी स्टालेनबेर्ग (47) ने अच्छे से साथ दिया। भारत 'ए' के लिए प्रीति बोस सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 42 रन देकर 3 विकेट लिया।
 
भारतीय पारी बड़े लक्ष्य के दबाव में लड़खड़ा गई और टीम ने 55 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। शीर्ष बल्लेबाजों में सिर्फ मोना मेशराम (28) की कुछ संघर्ष कर सकी। कप्तान पूनम राउत से टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनका बल्ला नहीं चला।

शिखा पांडे (42) और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई प्रीति बोस ने नाबाद 62 रनों की पारी खेल कुछ हद तक टीम की लाज बचाई। दोनों के बीच 60 रनों की भागीदारी से भारत 180 रन बना सका। 
ये भी पढ़ें
डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीकी टी-20 लीग के लिए ड्राफ्ट में शामिल