शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Team India, Captain
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (00:30 IST)

विराट कोहली को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे बल्लेबाज

विराट कोहली को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे बल्लेबाज - Virat Kohli, Team India, Captain
हैदराबाद। भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम के गेंदबाजों से कोई समस्या नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि अगले महीने जब टीम आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो उसके बल्लेबाज अपनी घरेलू फार्म को जारी रखेंगे। गेंदबाजों ने पिछले कुछ समय से भारत के लिए घरेलू और विदेशी मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजों ने बार बार टीम को निराश किया है।
 
 
कोहली ने कहा कि वेस्टइंडीज को श्रृंखला में 2-0 से हराने के बाद बल्लेबाजों को भी गेंदबाजों की तरह अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहिए। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मैं इन खिलाड़ियों को फिट और अच्छा खेल दिखाने के लिए बेताब देखकर सचमुच खुश हूं। अब बाकी का काम करना बल्लेबाजों पर निर्भर करता है। इस मैच में पहली पारी राजकोट में पिछली पारी से ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी।’
 
दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और शैनोन गैब्रियल के आक्रमण के सामने भारतीय टीम पहली पारी में थोड़ी दबाव में आ गई लेकिन ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे ने 152 रन की भागीदारी निभाकर टीम को संभाला। 
 
कोहली ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने नॉटिघंम में भी रन बनाए और हमने वो टेस्ट जीता। पंत के साथ उसकी साझेदारी शानदार रही और हम इसी तरह की कुछ और साझेदारियां देखना चाहेंगे।’ कप्तान ने उमेश यादव की तारीफों के पुल बांधे जो घरेलू मैदान पर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले उसने चयनकर्ताओं के सामने मुश्किल बढ़ा दी हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘अगर आप इन तीन नए खिलाड़ियों (इंग्लैंड में हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ और पंत) को देखोगे तो आप पाओगे कि इन्होंने मौकों का पूरा फायदा उठाया है। मुझे लगता है कि ये सारी चीजें काफी सकारात्मक हैं। लेकिन इस टेस्ट के बाद से मैं उमेश को अलग स्थान पर रखना चाहूंगा।’ 
 
कोहली ने कहा, ‘शार्दुल ठाकुर को चोट लगी और इसके बाद उमेश का 10 विकेट चटकाना शानदार रहा। यह बेहतरीन प्रदर्शन रहा। हम सभी उसके लिए खुश हैं। मुझे लगता है कि इतने सारे तेज गेंदबाजों का होना अच्छा है। हमें अब बेहतरीन गेंदबाज को चुनने के लिए चुनौती से जूझना होगा।’ 
 
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सीरीज में अपना पहला मैच खेला, उन्होंने कहा कि सामान्य बल्लेबाजी के कारण उन्हें मैच में फिर तीसरे दिन में हार का सामना करना पड़ा। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने दूसरी पारी में जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे थोड़ा निराश हूं। मैंने सोचा कि हमने कल जैसा प्रदर्शन किया, उसके बाद हम वापसी कर लेंगे लेकिन भारत को श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।’
ये भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच ने चौथी बार शंघाई मास्टर्स खिताब जीता