शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mayank Agrawal double centuary
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (14:26 IST)

India vs South Africa test : मयंक अग्रवाल का कमाल, जड़ दिया करियर का पहला दोहरा शतक

India vs South Africa test : मयंक अग्रवाल का कमाल, जड़ दिया करियर का पहला दोहरा शतक - Mayank Agrawal double centuary
विशाखापट्टनम। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल विशाखापट्टम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आज भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर सबक सिखाते हुए करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया।

मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की इस पारी में 23 चौके और 6 छक्के लगाए। वह एल्गर की गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी से सभी खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। 
 
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 300 रन की भागीदारी निभाने वाली तीसरी भारतीय सलामी जोड़ी बन गई। रोहित और अग्रवाल ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट के दौरान 317 रन की साझेदारी करके हासिल की।
 
इस मैच में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पदार्पण करते हुए 176 रन की पारी खेली। रोहित के आउट होने के बाद भी मयंक अग्रवाल ने अपना आपा नहीं खोया और पहला दोहरा शतक जड़ दिया।
 
ये भी पढ़ें
ओलंपिक पदक विजेता कार्मेलिटा जेटर दिल्ली हॉफ मैराथन की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा दूत बनीं