• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने T-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 (18:52 IST)

श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने T-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Alyssa Healy | श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने T-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां नाबाद 148 रन बनाकर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने अपनी पारी में केवल 61 गेंदें खेलीं तथा 19 चौके और 7 छक्के लगाए। हीली ने हमवतन मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इसी साल जुलाई में चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाए थे।
 
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 132 रनों से जीतकर 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप भी किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हीली की तूफानी पारी और राचेल हेन्स के 41 रन की मदद से 2 विकेट पर 226 रन बनाए और अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 94 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए निकोला कैरी ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
रोहित को लेकर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, कहा- आंकड़े नहीं योगदान मायने रखता है