• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mayank Agrawal and Rohit Sharma breaks 15 yrs old record of Gambhir Sehwag
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (11:12 IST)

IndiavsSA : मयंक अग्रवाल का पहला टेस्ट शतक, रोहित के साथ मिलकर तोड़ा सहवाग-गंभीर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड

IndiavsSA : मयंक अग्रवाल का पहला टेस्ट शतक, रोहित के साथ मिलकर तोड़ा सहवाग-गंभीर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड - Mayank Agrawal and Rohit Sharma breaks 15 yrs old record of Gambhir Sehwag
विशाखापट्टनम। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों नेे पहले विकेट के लिए 317 रनोंं की रिकॉर्ड साझेदारी की। रोहित के बाद आज मयंक अग्रवाल ने भी अपना शतक बनाया।
टेस्ट क्रिकेट में मयंक का यह पहला शतक है। उन्होंने 5 मैचों के टेस्ट करियर में 1 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से 380 रन बनाए हैं। बहरहाल इस मैच में शतक के बाद ओपनर के टीम में उनका दावा मजबूत हो गया है।
 
रोहित और मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी का नया रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की और वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की 218 रनों की साझेदारी का 15 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
 
इस दौरान रोहित ने 23 चौके और 6 छक्कों की मदद से 175 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 28 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 4 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 1761 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
World Cup में इंग्लैंड को जिताने वाले बेन स्टोक्स बने पीसीए के 'वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी'