ENGvsIND मैनचेस्टर में भारत एक बार फिर जीत से दूर रह गया लेकिन एक एतिहासिक ड्रॉ करने में कामयाब रहा। पहली पारी के आधार पर 311 रनों का पीछा करते हुए भारत के 2 विकेट पहले ही ओवर में गिर गए थे। लेकिन इसके बाद भारत ने 425 रन बनाए और सिर्फ 2 ही विकेट खोए। यह रही इस मैनचेस्टर टेस्ट की 10 बड़ी बातें
1) भारत ने सीरीज का चौथा टॉस हारा और बल्लेबाजी की। यह भारत का लगातार 14वां टॉस था जो वह जीत ना सका।
2) सुनील गावस्कर के बाद मैनचेस्टर में 50 पार जाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरे बल्लेबाज बने।
3) भारत ने एक सीरीज में अब तक 7 बार 350+ का स्कोर बनाया है, जो किसी टेस्ट सीरीज़ में उनका सर्वाधिक है।
4) चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए छक्कों की संख्या अब 90 हो गई है, जो वीरेंद्र सहवाग के साथ अब भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
5) ऋषभ पंत किसी एक देश में 1000+ टेस्ट रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बने हैं।
6) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट लिए। यह बेन स्टोक्स का इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पहला पंजा है। यह 2017 के बाद टेस्ट में उनका पहला पंजा भी है।
7) इंग्लैंड की रन मशीन जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक(150) लगाते हुए राहुल द्रविड़ (13,288), जैक्स कैलिस (13,289) और रिकी पॉन्टिंग (13,378) को एक झटके में पीछे छोड़ा और अब उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921) के रह गए हैं।
8)रूट ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट शतक लगाए हैं। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक है। उन्होंने स्टीवन स्मिथ (11) को पीछे छोड़ा।
9) 5 विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स ने सैंकड़ा भी जड़ा। ऐसा करने वाले वह पहले अंग्रेजी कप्तान बने। स्टोक्स का 2 साल में पहला टेस्ट शतक आया।
10) भारत ने साल 2014 के बाद किसी विदेशी जमीन पर 600 से ज्यादा रन दिए।
11) जसप्रीत बुमराह ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए।
12) जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जमीन पर सर्वाधिक 51 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बने।
13) शुभमन गिल 1990 के बाद मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर शतक लगाया था।
14) वॉशिंगटन सुंदर का पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड की धरती पर आया।
15) इंग्लैंड की धरती पर 30 से अधिक विकेट और एक हजार से अधिक रन बनाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा।
16) मैनचेस्टर में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम आज तक टेस्ट मैच नहीं जीती यह बात अंत में सही साबित हुई।
17) भारत की ओर से शार्दुल ठाकूर और इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स को पूरे टेस्ट में एक भी विकेट नहीं मिला।