गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Maheesh Teekshna included in the Srilanka T-20 team against India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (12:40 IST)

जिस श्रीलंकाई स्पिनर को CSK के खरीदने पर हुआ था विवाद, वह भारत के खिलाफ खेलेगा टी-20

जिस श्रीलंकाई स्पिनर को CSK के खरीदने पर हुआ था विवाद, वह भारत के खिलाफ खेलेगा टी-20 - Maheesh Teekshna included in the Srilanka T-20 team against India
कोलम्बो: लिस्‍ट ए में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम श्रीलंका के ऑफ़ स्पिनर आशियन डेनियल को भारत के ख़िलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ में चुनकर मिला है, लेकिन भानुका राजपक्षा को मध्य क्रम में जगह नहीं मिली है, जो अपनी ख़राब फ‍़िटनेस से जूझ रहे हैं।

इसके अलावा हाल ही में विवादों में आए महीष तीक्ष्णा को भी श्रीलंकाई टीम ने टी-20 टीम में शामिल किया है।दरअसल आईपीएल का नीलामी के दूसरे दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने महीष तीष्णा को खरीद लिया था । श्रीलंका के स्पिनर नहीं देखना महीष तीष्णा  का आधार मूल्य 50,00,000 रुपए था और चेन्नई ने उनको 70,00,000 के मूल्य में खरीदा था। चेन्नई के इस निर्णय से फैंस खासकर दक्षिण भारत के क्रिकेट फैंस खासे नाराज हो गए और ट्विटर पर अपना विरोध जताने लग गए थे।

दरअसल श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्ष्णा श्रीलंकाई सेना के एक सिंहली सैनिक है। गौरतलब है कि साल 2009 में सेन्य कार्यवाही के दौरान सिंहली सैनिकों ने श्रीलंकाई तमिलों पर युद्ध के दौरान अपराध के आरोप लगे थे।


नया नाम डेनियल

दासुन शनाका टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि चरित असलंका को उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई टी20 सीरीज़ में चुनी गई टीम में अब केवल डेनियल ही एक नया नाम है, श्रीलंका ने यह सीरीज़ 1-4 से गंवाई थी। तीन खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे। बल्लेबाज़ अविष्का फर्नांडो कई महीनों तक बाहर रह सकते हैं, उन्हें घुटने में चोट लगी थी और उन्हें अब सर्जरी करानी है। हरफ़नमौला रमेश मेंडिस का नेट्स में बल्लेबाज़ी के दौरान अंगूठा टूट गया था, जबकि तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा को स्पेल के बीच में ख़िंचाव आ गया था। ऑस्‍ट्रेलिया नहीं जाने वाले कुसल परेरा भी इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे।

इसके अलावा ख़राब फ़ॉर्म के कारण किसी को बाहर नहीं किया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया में दनुष्का गुनातिलका और दिनेश चांदीमल को अंतिम 11 से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्हें टीम में जगह दी गई है। रविवार को डेब्यू करने वाले बल्लेबाज़ कामिल मिशारा और जनित लियानगे को भी टीम में रखा गया है।वहीं, कोविड पॉज़िटिव पाए गए वनिंदु हसरंगा और बिनुरा फ़र्नांडो इस सीरीज़ के लिए मौजूद रहेंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया में चार मैच हारने के बाद राजपक्षा का टीम में नहीं रहना विवादास्पद हो सकता है। भले ही उनका वजन और फ‍़िटनेस अच्छी नहीं रही हो, लेकिन वह हमेशा से मध्य क्रम में अच्छा करते आए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया में श्रीलंका का मध्य क्रम ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई थी।

राजपक्षा को संन्यास से वापस बुलाया

जनवरी में राजपक्षा ने 30 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन श्रीलंका के खेल मंत्री के कहने पर उन्होंने अपना फ़ैसला पलट दिया था। उनका लगातार टीम से बाहर रहने का मतलब है कि चयनकर्ता पिछले दो सालों से फ‍़िटनेस को लेकर सख़्त हैं।

श्रीलंका को भारत के ख़िलाफ़ तीन टी20 खेलने हैं, पहला टी20 गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा जबकि शेष दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे।

श्रीलंका की टीम : दसून शनाका (कप्तान), प​थुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुनातिलका, कामिल मिशारा, जनित लियानगे, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुनारत्ने, दुश्मांता चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फ़र्नांडो, शिरन फ़र्नांडो, महीष तीक्ष्णा, जेफ़री वंर्डेसे, प्रवीण जयाविक्रमा, आशियन डेनियल।
ये भी पढ़ें
बारिश ने वनडे को बनाया टी-20 फिर भी हारा भारत, न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत