गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. like father like son Rahul Dravid's son Samit six in Maharaja T20 game grabs spotlight six in Maharaja T20 game
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (18:25 IST)

राहुल द्रविड़ के बेटे ने जड़ा ऐसा पॉवरफुल छक्का, रह गए लोग हक्का-बक्का

राहुल द्रविड़ के बेटे ने जड़ा ऐसा पॉवरफुल छक्का, रह गए लोग हक्का-बक्का - like father like son Rahul Dravid's son Samit six in Maharaja T20 game grabs spotlight six in Maharaja T20 game
Rahul Dravid Son Samit : महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित को पिछले महीने महाराजा ट्रॉफी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) टी20 टूर्नामेंट में मैसूर वॉरियर्स (Mysuru Warriors) ने अपने साथ जोड़ा था और इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने टीम के लिए डेब्यू किया था। इस दौरान वे चौथे मैच में बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ जबरदस्त अंदाज में बैटिंग करते नजर आए।

उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शानदार अंदाज में छक्का जड़ते नजर आ रहे हैं। समित के शॉट और खड़े होने के अंदाज ने प्रशंसकों को उनके पिता राहुल की याद दिला दी। 
 
 
हालाँकि उन्हें मनचाही शुरुआत नहीं मिली, अपने पहले दो मैचों में वे सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए, समित ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) के खिलाफ मैच के दौरान अपने बल्ले की शानदार स्विंग से शानदार छक्का जड़कर प्रशंसकों को प्रभावित किया।

उनका शॉट देख कमेंटेटर्स भी अपने आप को उनकी तारीफ़ करने से नहीं रोक पाए। ब्लास्टर्स ने इस मैच में 17.1 ओवर में 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत हासिल की।
 
 
ऑलराउंडर समित को महाराजा टी20 ट्रॉफी नीलामी में वॉरियर्स ने उनके बेस प्राइस 50,000 डॉलर पर खरीदा था। 


X (पूर्व Twitter) पर फैन्स का रिएक्शन 



ये भी पढ़ें
'छल का फल छल, आज नहीं तो कल', गीता ने विनेश पर कसा तंज