हैदराबादी सूरमा बना सकते हैं बड़े बड़ों का चूरमा, जानिए ताकत और कमजोरी
साल 2020 में प्लऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को तीन वर्षों में (2021,2022, 2023) अंक तालिका में निचले स्थानों रहना पड़ा।साल उन्होंने अपनी टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को लाने के लिए अच्छा खासा पैसा खर्च किया है, उन्होंने World Test Championship 2023 और ODI World Cup 2023 विजेता कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.5 करोड़ में खरीदा और उन्हें अपना कप्तान बनाया।
इसका उन्हें फायदा भी मिला और टीम साल 2024 के फाइनल में आई। लेकिन कोलकाता की चुनौती टीम पार नहीं कर पाई। पिछले सत्र में टीम तीनों बार कोलकाता से हारी।
लेकिन इस बार टीम ने अपना कोर ग्रुप संभालकर रखा और कुछ घातक खिलाड़ी टीम में शामिल किए। जिससे यह टीम उन टीमों में से शुमार लग रही है जो नीलामी के बाद पिछले सत्र से बेहतर अंतिम ग्यारह दिखा सकती है।
खतरनाक बल्लेबाजों की कतारSRH ने IPL Auction 2024 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड को 6.80 में खरीदा है। साथ ही उन्होंने मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन को भी अपने साथ रखा है। इसके अलावा उन्होंने बीती नीलामी में ईशान किशन को मध्यक्रम में शामिल कर टीम को और मजबूत बना लिया। उन्होंने इंट्रा स्कवॉड में अपने तेवर भी दिखा दिए हैं। उसके बाद आएंगे नीतिश रेड्डी और फिर कप्तान पैट कमिंस, इसका मतलब यह है कि हैदराबाद के बल्लेबाजों के पास शुरु से ही पिछले सीजन जैसा कत्लेआम मचाने का लाईसैंस होगा।
तेज गेंदबाज कप्तान, अनुभवी पेसरपैट कमिंस इस टीम के कप्तान है जो कप्तानी में अपना लोहा मनवा चुके हैं। इसके अलावा इस साल टीम से जुड़े मोहम्मद शमी टीम में अनुभव लाएंगे। जयदेव उनादकट भी टीम में है और उनको आईपीएल का खासा अनुभव हो चुका है।
स्पिन विकल्प की कमीइस साल टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा को छोड़ दिया जाए तो टीम के साथ कोई भी विश्वसनीय नाम नहीं दिख रहा है। भारतीय स्पिनर राहुल चाहर को टीम में शामिल तो किया जा सकता है लेकिन क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगे यह सवालिया निशान है।