• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kris Srikkanth feels it is the high time to bench Rishabh Pant
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2022 (15:27 IST)

बस अब बहुत हुआ, बंद करो पंत को मौका देना! इस दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान

बस अब बहुत हुआ, बंद करो पंत को मौका देना! इस दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान - Kris Srikkanth feels it is the high time to bench Rishabh Pant
नई दिल्ली: चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है की ऋषभ पंत अवसरों को बर्बाद कर रहे हैं और उन्हें अपने खेल में जान फूंकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विश्राम देने की जरूरत है।पंत सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगातार नाकाम रहे हैं। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना आखिरी अर्धशतक फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। उन्होंने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में जो 21 पारियां खेली हैं उनमें वह केवल दो बार 30 रन की संख्या को पार कर पाए हैं।

वनडे में इस 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल नौ पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है।श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर कहा,‘‘आप उसे (पंत) विश्राम दे सकते और उससे कह सकते हैं कि थोड़ा इंतजार करो, वापसी करो और भारत के लिए खेलो। वे उसे अच्छी तरह से नहीं संभाल पाए। क्या आप उसे विश्राम देने से पहले कुछ मैचों का इंतजार कर रहे हैं या एक या दो मैचों के बाद उसे बाहर कर देना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हां, ऋषभ पंत को जितने मौके मिले उसने उनका फायदा नहीं उठाया। मैं बहुत निराश हूं। यह क्या हो रहा है पंत।’’पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में केवल 17 रन बनाए जबकि पहले वनडे में वह 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने कहा,‘‘ वह मौकों को बर्बाद कर रहा है। यदि आप इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह अच्छा होगा। विश्वकप पास में है। बहुत से लोग कह रहे हैं कि पंत रन नहीं बना पा रहा है जो आग में घी डालने का ही काम करेगा।’’

उन्होंने कहा,,‘‘ वह खुद पर दबाव बना रहा है। उसे फिर से खुद को जागृत करने की जरूरत है। उसे टिककर खेलना होगा। वह हर समय अपना विकेट इनाम में देता है।’’भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच बुधवार को खेला जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी PT ऊषा, रास्ता हुआ साफ