शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishan Kishan likely to get a test cap in Ahemdabad in place of Kona Bharat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2023 (18:51 IST)

मोटेरा के बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर इशान किशन को मिल सकता है मौका

मोटेरा के बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर इशान किशन को मिल सकता है मौका - Ishan Kishan likely to get a test cap in Ahemdabad in place of Kona Bharat
कोना भरत के वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन और अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की अपेक्षाकृत बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।
 
भरत को पिछले एक साल से ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा था और वह भारत ए टीम के नियमित सदस्य रहे। वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 8, 6, नाबाद 23, 17 और 3 का स्कोर ही बना पाए।
 
धीमे और टर्न लेते विकेटों पर उनकी विकेटकीपिंग हालांकि प्रभावशाली रही। यह अलग बात है कि इंदौर में वह कुछ गेंदों पर गच्चा खा गए थे। लेकिन पांच पारियों में केवल 57 रन बनाना भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा नहीं रहा है वह भी तब जबकि भारतीय बल्लेबाज टर्निंग पिचों पर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
 
मंगलवार को नेट पर अभ्यास के दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किशन के साथ काफी समय बिताया। भारतीय टीम का नेट सत्र हालांकि टीम प्रबंधन की सोच को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं करता तथा मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भरत को विश्राम दिया गया था। उनका हालांकि बुधवार को अभ्यास सत्र में भाग लेने की संभावना है।
 
मोटेरा का विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिखता है और यदि उसमें उछाल भी होती है तो वह किशन की आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के अनुकूल ही होगा और ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें मौका दे सकता है।
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो ऑफ स्पिनर का होना ही किशन के खिलाफ जाता है क्योंकि उन्हें बाहर की तरफ टर्न होती गेंदों को खेलने में परेशानी होती है। लेकिन ऐसा सीमित ओवरों के क्रिकेट में हुआ है जहां उन्हें शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना पड़ता है।
 
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में पदार्पण का मौका मिला था और श्रेयस अय्यर के लौटने के बाद वह बैंच पर बैठ गए थे। अब ईशान किशन को भी इस ही सीरीज के अंतिम मैच में टेस्ट पदार्पण की बात उठी है। आईपीएल में एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेलने वाले  सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का टी-20 डेब्यू भी एक ही सीरीज में हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 की टी-20 सीरीज में दोनों ने डेब्यू किया था। हालांकि उस वक्त ईशान ने पहले और सूर्यकुमार ने बाद में डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें
मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम को गले लगाया, गोल्फ कार में घुमाया