सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indore ODI, India, Australia
Written By

बारिश की संभावना के बाद भी 'इंदौर वनडे' में गजब का उत्साह

बारिश की संभावना के बाद भी 'इंदौर वनडे' में गजब का उत्साह - Indore ODI, India, Australia
दूधिया रोशनी में नहाया होलकर स्टेडियम 
- सीमान्त सुवीर
 
24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच पर  बारिश का साया बना हुआ है, इसके बावजूद तमाम तैयारियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दे  रही है। गुरुवार को सुबह हल्की बारिश के बाद दिनभर मौसम सूखा बना रहा, जिसने आयोजकों के जोश को और बढ़ा दिया।
 
गुरुवार देर शाम तक होलकर स्टेडियम दूधिया रोशनी में नहा रहा रहा था। मैदान को पूरी तरह से ढंक दिया गया था, ताकि रात में बारिश आती है तो वह सुरक्षित रहे। पिच क्यूरेटर समंदर सिंह ने देर शाम मैदान की तैयारियों का जायजा लिया। कल की बारिश के बाद मैदान में जहां भी पानी जमा हुआ था, उसे पूरी तरह सुखा दिया गया है।
शाम के वक्त मैदान का नजारा 
इंदौर वनडे मैच के टीवी प्रसारण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बड़ी-बड़ी दो डिश को कनेक्ट किया जा रहा है। मैदान और स्टेडियम के आसपास की जगह पर शाम को फॉग किया गया, ताकि छोटे कीड़े और मच्छर  खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशान न करें। स्टेडियम के भीतर पैवेलियन और अन्य दर्शक दीर्घाओं में विज्ञापन के होर्डिंग्स लगाए जा चुके हैं।
 
स्टेडियम पर कई जगह पैवेलियन के प्रवेश द्वारों पर 'बार कोड' की मशीनें भी पहुंच गई हैं, जहां  टिकटधारी इनका सामना करने के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। गुरुवार शाम को जिला प्रशासन के साथ 24 सितंबर के मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की लंबी बैठक भी हुई।
स्टेडियम पर पहुंची बारकोड मशीनें
मीडिया प्रभारी और बीसीसीआई पैनल के राष्ट्रीय अंपायर राजीव रिसोड़कर ने 'मीडिया बॉक्स' का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश दिए। दूसरी मंजिल पर उन्नत किस्म के कांच के बने वातानुकूलित 'मीडिया बॉक्स' में देश-विदेश के पत्रकार इस मैच को कवर करने के लिए आते हैं।
 
मीडिया बॉक्स के ठीक ऊपर 'गेल बॉक्स' है, जिसकी व्यवस्था देखने प्रभारी 81 बरस के सुशीलचंद्र  सिंह बायस भी सहयोगी सुनील दुधाले के साथ पहुंचे। बायस साहब होलकर क्रिकेट के स्वर्णिम युग के गवाह रहे हैं। गेल बॉक्स के ठीक समीप कंट्रोल रूम ने भी आज से अपना काम शुरू कर दिया है। 
80 कैमरों से रखी जाएगी पैनी नजर
इंदौर वनडे मैच पर 80 कैमरों से नजर रखी जाएगी। ये कैमरे स्टेडियम के भीतर और बाहर लगाए  गए हैं। जंजीरवाला चौराहा, हुकुमचंद टावर, लैंटर्न चौराहा, सांची पाइंट और स्टेडियम के मुख्यद्वार पर होने वाली हर हरकत पर पैनी नजर रखी जाएगी। यह कंट्रोल रूम सुखमणि सेफ्टी सॉल्यूशन का है, जो पुलिस प्रशासन की मदद करेगा।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शुक्रवार को इंदौर पहुंचेंगी। खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था रेडिसन  होटल की तरफ से होगी, जबकि अन्य ऑफिशियल के लिए स्टेडियम के कैंटीन प्रभारी पद्‍मनाभन राव (गुड्‍डू) भोजन की व्यवस्था करेंगे।
मैदान के भीतर और बाहर नहीं बचेंगे कीड़े 
गुरुवार रात तक मौसम इंदौर पर मेहरबान था, लेकिन इसके बाद 22 सितंबर को भारी बारिश की  संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। यूं तो भारतीय मौसम विभाग ने कल कोलकाता में भी 48  घंटे में बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच नियत समय पर शुरू हुआ और बारिश ने कोई बाधा नहीं डाली।
 
27 हजार 900 दर्शक क्षमता वाले होलकर स्‍टेडियम में जिनके पास मैच के टिकट हैं, वे यही दुआ कर  रहे हैं कि मैच वाले दिन मौसम साफ रहे और उन्हें रोमांचक क्रिकेट देखने को मिले। वैसे यह भी खबरें मिल रही हैं कि इंदौर मैच के टिकटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। 
बुधवार को दो इंजीनियरिंग के छात्र पुलिस के हत्थे चढ़े, लेकिन छात्रों की सफाई थी कि वे टिकट ब्लैक नहीं कर रहे थे। यही नहीं, पुलिस ने मैच के टिकट ब्लैक करते हुए 4 और युवकों को भी पकड़ा है।
 
खबर है कि इंदौर वनडे मैच का अब तक बीमा नहीं हुआ है। बारिश की संभावना को देखते हुए कोई भी बीमा कंपनी जोखिम लेने को तैयार नहीं है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले ही साफ कर दिया है कि बारिश के बीच मैच में यदि एक भी गेंद फेंक दी जाती है और किसी वजह से मैच पूरा नहीं होता है तो दर्शकों को टिकट के पैसे वापस नहीं किए जाएंगे।
 
बहरहाल, इंदौर का मैच मौसम के मिजाज पर निर्भर है..कोलकाता में जहां भारत ने पांच वनडे मैचों  की सीरीज का दूसरा मैच 50 जीत लिया है और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, ऐसे में इंदौर वनडे विराट की सेना के लिए सीरीज पर कब्जा दिलाने वाला साबित हो सकता है...