1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs England 4th Test Predicted Playing 11 Anshul Kamboj Debut Karun Nair Sai Sudharsan
Last Modified: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (12:57 IST)

IND vs ENG Playing 11 : नायर फेल, घायल खिलाड़ी आउट, अब कंबोज पर लगेगा Team India का सबसे बड़ा दांव?

Ind vs Eng 4th test playing 11 hindi news
India vs England 4th Test Playing 11 : इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में भारत चौथे टेस्ट से पहले मुश्किल दौर से गुजर रहा है। एक ओर जहां चोटिल खिलाड़ी वापसी की जद्दोजहद में हैं, वहीं दूसरी ओर करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप (Akash Deep) ग्रोइन चोट से परेशान हैं और नेट्स में गेंदबाज़ी नहीं कर सके, जबकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हाथ की चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। इन हालातों में युवा गेंदबाज़ अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को चौथे टेस्ट में मौका मिल सकता है, खासकर कंबोज जिन्होंने अभ्यास सत्र में काफी धार दिखाई।


अंशुल कम्बोज को आकाश दीप और अर्शदीप के कवर के रूप में ही लाया गया है और ऐसी सिचुएशन में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने नॉर्थम्पटन और कैंटरबरी में चार पारियों में कुल 5 विकेट लिए।
 
इसके अलावा, पिछले साल रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने लाहली में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा कारनामा करने वाले हरियाणा के पहले और देश के सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सोमासुंदरम (1985-86) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

करुण नायर (Karun Nair) की बात करें तो उनका एक ट्वीट हमेशा वायरल होता है जहां उन्होंने लिखा था कि, क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो (Dear cricket, give me another chance) क्रिकेट ने उन्हें मौका तो दिया लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार वापसी के बाद टेस्ट टीम में मिले मौके को वो अब तक भुना नहीं पाए हैं। तीन मैचों में केवल 131 रन और स्विंग के खिलाफ लगातार संघर्ष ने टीम मैनेजमेंट को सोच में डाल दिया है। टीम में बने रहना अब उनके लिए "करो या मरो" की स्थिति बन गया है। वहीं, साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) जैसे युवा बल्लेबाज़, जिन्होंने डेब्यू में संयम दिखाया, टीम के दरवाज़े पर दस्तक दे रहे हैं, हालांकि उन्हें फिलहाल इंतज़ार करना पड़ सकता है और टीम फिर एक बार करुण नायर पर भरोसा जता सकती है।


 
टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। बुमराह ने नेट्स की फिसलन के कारण मुख्य मैदान में अभ्यास किया, जबकि सिराज (Mohammed Siraj) ने गिल, राहुल और पंत को जमकर गेंदबाज़ी की। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह फिट नजर आए और विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी सहज दिखे, जो टीम के लिए एक पॉजिटिव साइन है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी बल्लेबाज़ी के बाद स्लिप फील्डिंग पर खास ध्यान दिया।
 
बल्लेबाजी में फॉर्म में चल रहे जडेजा स्पिन विभाग की कमान संभाल सकते हैं, खासकर अगर पिच स्पिनरों की मददगार रही। लेकिन सबसे बड़ा फैसला तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को लेकर है क्या बुमराह-सिराज के साथ तीसरे पेसर के तौर पर कंबोज को डेब्यू मिलेगा या प्रसिद्ध कृष्णा पर दांव लगाया जाएगा?
 
IND vs ENG 4th Test Predicted Playing 11 : 
चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन (संभावित): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह 
ये भी पढ़ें
109 ओवर डालने के बाद भी मोहम्मद सिराज का वर्कलोड मैनेजमेंट क्यों नहीं?