• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats England by 336 runs to level the five test match series
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 7 जुलाई 2025 (14:18 IST)

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर की सीरीज में बराबरी

India
ENGvsIND भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन में 336 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। यह भारत की साल 2025 में पहली टेस्ट जीत के साथ साथ इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है। 

भारत को यह मैच जीतने के लिए 7 विकेट लेने थे लेकिन शुरुआत में मौसम खलनायक बना। भारतीय समयअनुसार यह मैच शाम 5 बजे शुरु हुआ और आकशदीप के कहर से इंग्लैंड बच नहीं पाया जिन्होंने 6 विकेट लिए। इंग्लैंड की पूरी पारी 271 रनों पर सिमट गई।

लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स (सात) को आउटकर भारत सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद आकाश दीप ने जेमी स्मिथ को आउटकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। जेमी स्मथ ने 99 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाते हुए (88) रनों की पारी खेली। इंग्लैंड का नौवां विकेट जॉश टंग (दो) के रूप में गिरा। रवींद्र जडेजा की गेंद पर सिराज ने मिडविकेट की ओर छलांग लगाकर टंग का कैच पकड़ा। 69वें ओवर की पहली गेंद पर आकाश दीप ने ब्राइडन कार्स (38) को आउटकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 271 के स्कोर पर अंत कर मुकाबला 336 रनों से जीत लिया।
भारत को लंच से ठीक पहले वाशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स का विकेट दिलाया, जो भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस सेशन की शुरुआत में पहले आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट निकाले। लेकिन उसके बाद स्टोक्स और स्मिथ के बीच 70 रनों की अच्छी साझेदारी हुई लेकिन लंच से ठीक पहले स्टोक्स आउट हो गए।

इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 72 रन से आगे खेला शुरु किया। इंग्लैंड ने महज आठ रन जोड़कर अपना चौथा विकेट ऑली पोप (24) के रूप में गंवा दिया। ऑली पोप को आकाश दीप ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद आकाश दीप ने 22वें ओवर में हैरी ब्रूक (23) को पगबाधा कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। भारत को छठी सफलता वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स (33) को पगबाधा आउट कर दिलाई।

भारत की ओर से आकाश दीप ने 21.1 ओवर में 99 रन देकर छह विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाये थे। भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 427 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।