शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Illegal enchroachment over the land owned by Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जून 2023 (09:24 IST)

दादा की जमीन पर कर लिया दबंगों ने कब्जा, गार्ड से की पिटाई

Sourav Ganguly
BCCI भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly सौरव गांगुली की जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब सौरव गांगुली के निजी सचिव ने इसकी शिकायत की।

यह जमीन पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले की है और शिकायत पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने काम करना शुरु कर दिया है।  सौरव गांगुली की निजी सचिव तान्या भट्टाचार्या ने यह आरोप लगाया है कि सुप्रियो भौमिक नाम के एक व्यक्ति ने यह कब्जा किया है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगो ने ताला तोड़कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है। सिक्योरिटी गार्ड ने जब उनको रोकना चाहा तो उनसे भी दबंगो ने मार पीट शुरु कर दी। इसके बाद जब सौरव गांगुली की निजी सचिव  ने दबंगो से फोन पर बात की तो उन्होंने धमकी दी और बदतमीजी की।

इम मामले की तफतीश में जुटी पुलिस ने आरोपी को थाने में बुलाया। ऐसे में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि सौरव गांगुली की जमीन पर हो रहे अनैतिक कार्यों के विरोध के कारण सुरक्षाकर्मी उन्हें फंसा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK SAFF Championship : सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा