मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Had MS Dhoni landed at number three, his batting records would have been in his name: Gambhir
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (19:53 IST)

एमएस धोनी अगर तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड उनके नाम होते : गंभीर

एमएस धोनी अगर तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड उनके नाम होते : गंभीर - Had MS Dhoni landed at number three, his batting records would have been in his name: Gambhir
मुंबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर 50 ओवरों के क्रिकेट में तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड उनके नाम होते। गंभीर को भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और धोनी में से एक को चुनने को कहा गया था। 
 
उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दोनों की तुलना करना काफी कठिन है क्योंकि एक तीसरे नंबर पर तो दूसरा छठे या सातवें नंबर पर उतरता है। 
 
गंभीर ने कहा कि धोनी तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के अधिकांश रिकॉर्ड तोड़ चुके होते। उन्होंने कहा, शायद मैं एमएस धोनी को चुनता। सपाट विकेटों पर मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के बीच तीसरे नंबर पर वह बेहतरीन होते। 
उन्होंने कहा, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज को देखो। अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी के स्तर को देखते हुए एम एस धोनी अधिकांश रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते। विश्व कप 2007 और 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे गंभीर ने कहा कि धोनी अगर भारत के कप्तान नहीं होते और तीसरे नंबर पर उतरते तो दुनिया के सबसे मनोरंजक बल्लेबाज होते। 
 
वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि धोनी और कोहली में से तीसरे नंबर के लिए वह कोहली को चुनते। उन्होंने कहा, एमएस को तीसरे नंबर पर मौके मिले लेकिन उन्होंने नहीं किया। मेरा मानना है कि विराट और धोनी में से तीसरे नंबर के लिए विराट के पास बेहतर तकनीक है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
रॉबटर्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO पद से इस्तीफा दिया, हॉकली को अंतरिम प्रभार