• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gustav Maccon becomes the youngest player to hammer ton in Ttwenty
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (18:00 IST)

5 चौके, 9 छक्के, 18 साल में T20I में शतक लगाने वाला सबसे युवा बल्लेबाज बना यह खिलाड़ी

फ्रांसीसी बल्लेबाज़ ने तोड़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड

cricket ball
वांता: फ्रांस के सलामी बल्लेबाज़ गुस्ताव मैककॉन 18 वर्ष और 280 दिन की आयु में एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं।मैककॉन ने विश्व कप 2024 के तीसरे यूरोप उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर टूर्नामेंट में यह विश्व रिकॉर्ड बनाया।
मैककॉन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्के लगाते हुए 109 रन की पारी खेली। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हज़रतुल्ला ज़ज़ई के पास था। ज़ज़ई ने 2019 में 20 साल और 337 दिन की आयु में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर 162 रन की नाबाद पारी खेली थी।मैककॉन के शतक के बावजूद फ्रांस मैच नहीं जीत सकी। स्विट्ज़रलैंड ने 158 रन का पीछा करते हुए आखिरी गेंद तक खेले गये मैच में जीत हासिल की।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 पर यंगिस्तान की निगाहें, XI में नहीं होगा ज्यादा बदलाव