शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Don't See MS Dhoni Wearing India Jersey Again: Harbhajan Singh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (01:14 IST)

मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर भारत से खेल पाएंगे : हरभजन सिंह

मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर भारत से खेल पाएंगे : हरभजन सिंह - Don't See MS Dhoni Wearing India Jersey Again: Harbhajan Singh
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह को नहीं लगता कि महेंद्रसिंह धोनी फिर भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। धोनी पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए अंतिम बार खेले थे।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान धोनी के भविष्य के बारे में पूछने पर हरभजन ने कहा कि जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के शिविर में था तो लोगों ने मुझसे धोनी के बारे में पूछा। मैं नहीं जानता, यह उस पर निर्भर करता है। आपको जानने की जरूरत है कि वे फिर से भारत के लिये खेलना चाहते हैं या नहीं। 
उन्होंने कहा कि जहां तक मैं उन्हें जानता हूं, वे फिर भारतीय टीम की नीली जर्सी फिर से नहीं पहनना चाहेंगे। आईपीएल में खेलेंगे लेकिन भारत के लिए मुझे लगता है कि उन्होंने फैसला कर लिया था कि विश्व कप (2019) उनका अंतिम टूर्नामेंट था। 
 
हरभजन ने कहा कि टीम कप्तान विराट कोहली और रोहित पर काफी निर्भर है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम विराट और रोहित पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। विराट और तुम्हारे आउट होने के बाद हम 70 प्रतिशत मैच गंवा देते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर को भी करना पड़ा था 5 साल इंतजार, मास्टर ब्लास्टर के पहले वनडे शतक की कहानी