गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Delhi Police Shares Rohit Sharma Ae bhai hero nahi banne ka Viral Video IND vs ENG 4th Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (12:04 IST)

'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का', दिल्ली पुलिस को पसंद आया रोहित शर्मा का निराला अंदाज, वीडियो वायरल

IND vs ENG : Delhi Police ने जागरूकता फैलाने के लिए बड़े ही अनोखे अंदाज में शेयर किया रोहित शर्मा का वीडियो

'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का', दिल्ली पुलिस को पसंद आया रोहित शर्मा का निराला अंदाज, वीडियो वायरल, Delhi Police Shares Rohit Sharma Viral Video - Delhi Police Shares Rohit Sharma Ae bhai hero nahi banne ka Viral Video IND vs ENG 4th Test
Delhi Police Shares Rohit Sharma Viral Video : रोहित शर्मा, भारतीय टीम के एक अच्छे कप्तान होने के साथ साथ वे एक मजेदार शख्सियत भी हैं, उनके ऑन फील्ड के ऐसे कई दिलचस्प और मजाकिया वीडियो सामने आते हैं जो फैन्स का बड़ा मनोरंजन करते हैं और बड़ी जल्दी वायरल भी हो जाते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है और उनके दिलचस्प मजाकिया अंदाज का एक वीडियो सामने आया है जहाँ वे फील्डिंग के वक्त सरफराज खान (Sarafaraz Khan) की क्लास लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

रोहित शर्मा ने फील्डिंग के दौरान सरफराज को मिड ऑफ से सिली मिड ऑफ पर फील्डिंग के लिए बुलाया गया और सरफराज खान बिना हेलमेट पहने ही सिली मिड ऑफ पर खड़े हो गए। इसके बाद रोहित ने कहा, ''ऐ भाई हीरो नहीं बनने का'
 
उनका कहने का मतलब था कि बिना हेलमेट के बल्लेबाज के इतना पास फील्डिंग नहीं करने का, इससे चोंट लग सकती है। उन्होंने बिना हेलमेट सरफराज को फील्डिंग करने से रोका और मैदान पर हेलमेट आया।

 कमेंटरी कर रहे दिनेश कार्तिक की यह देख हंसी छूट गई और उन्होंने कहा "आप रोहित को यह कहते हुए सुन सकते हैं 'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का'। इसे कहने का बिल्कुल रोहित शर्मा का अंदाज। यहाँ सामान्य तरीका नहीं है. हीरो बनने की जरूरत नहीं, यहां अपने हेलमेट का इंतजार करें। जब आप उस स्थिति में फील्डिंग कर रहे हों, तो कृपया कोई जोखिम न लें।  हेलमेट पहन लो,'' 
 
 
 
दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में इस्तेमाल किया रोहित शर्मा का यह वीडियो  
यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इस वीडियो का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जाकरूकता फैलाने के लिए इस्तेमाल किया। दिल्ली पुलिस अक्सर ऐसी क्रिएटिविटी करते हुए दिखाई देती है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (Twitter) पर यह वीडियो पोस्ट कर लिखा  "टू व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का! हमेशा हेलमेट पहनने का!’ 

दिल्ली पुलिस द्वारा क्रिकेट की भाषा में जागरूकता फ़ैलाने के लिए क्रिकेट के इस वीडियो को इस्तेमाल करने का यह अंदाज लोगों को बेहद आया।  

ये भी पढ़ें
जानिए क्यों सुनील गावस्कर रविचंद्रन अश्विन को बनाना चाहते हैं टेस्ट टीम का कप्तान