मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ईडन गार्डंस में जल्द शुरू होंगे डे - नाइट टेस्ट, 50 रुपए प्रतिदिन का टिकट होगा
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (07:59 IST)

ईडन गार्डंस में जल्द शुरू होंगे डे - नाइट टेस्ट, 50 रुपए प्रतिदिन का टिकट होगा

Eden Gardens | ईडन गार्डंस में जल्द शुरू होंगे डे - नाइट टेस्ट, 50 रुपए प्रतिदिन का टिकट होगा
कोलकाता। बांग्लादेश के खिलाफ यहां होने वाले भारत के पहले दिन-रात्रि के टेस्ट की शुरुआत आम समय दोपहर 2.30 बजे से 1 घंटा पहले होगी। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सचिव अभिषेक डालमिया ने यह जानकारी दी। कैब ने टिकटों की दर प्रतिदिन 50 रुपए से रखी है ताकि 68,000 की क्षमता वाले ईडन गार्डंस में बड़ी तादाद में दर्शक आएं।
कैब ने हालांकि कहा कि ओस और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैच 1 या 1.30 बजे शुरू करने के लिए वे बीसीसीआई से अनुमति लेंगे। डालमिया ने कहा कि हम 2.30 बजे नहीं बल्कि 1.30 बजे खेल शुरू कर सकते हैं ताकि 8.30 तक मैच खत्म हो जाए और दर्शक जल्दी घर लौट जाएं।
उन्होंने कहा कि टिकट 50, 100, 150 रुपए दर के होंगे। हम अधिक से अधिक दर्शकों को मैदान पर लाने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें
टी20 विश्व कप : नामीबिया और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई