मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCB president disclosed
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (14:27 IST)

बीसीबी अध्यक्ष का खुलासा, कुछ लोग कर रहे बांग्लादेश के भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

बीसीबी अध्यक्ष का खुलासा, कुछ लोग कर रहे बांग्लादेश के भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश - BCB president disclosed
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के आगामी भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और देश के शीर्ष क्रिकेटरों की 11 मांगों को लेकर की गई हड़ताल इसका हिस्सा है।

3 टी20 और 2 टेस्ट के बांग्लादेश के 4 हफ्ते के भारत दौरे से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी स्तर पर बेहतर वेतन को लेकर हड़ताल की थी, लेकिन बीसीबी के मांग मानने पर सहमत होने के बाद इसे वापस ले लिया था।

हसन ने शीर्ष बंगाली दैनिक 'प्रोथोम आलो' को दिए साक्षात्कार में कहा, आप लोगों (मीडिया) ने भारत दौरे को लेकर अब तक कुछ नहीं देखा है। इंतजार कीजिए और देखिए। अगर मैं कह रहा हूं कि मेरे पास सूचना है कि यह भारतीय दौरे को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र है तो आपको मुझ पर विश्वास करना चाहिए।

वे ऐसा क्यों सोचते हैं, जब इस बारे में विस्तार से बताने को कहा गया तो हसन ने संदेह जताया कि जिस तरह सीनियर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल अपनी पत्नी के प्रसव का हवाला देकर दौरे से हट गए जबकि शुरुआत में वे सिर्फ अंतिम टेस्ट से बाहर रहने पर सहमत हुए थे।
ये भी पढ़ें
पापुआ न्यूगिनी और आयरलैंड ने टी20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई