मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. टी20 विश्व कप : नामीबिया और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (11:04 IST)

टी20 विश्व कप : नामीबिया और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई

ICC T20 World Cup | टी20 विश्व कप : नामीबिया और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई
दुबई। नामीबिया ने यहां आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में ओमान को हराकर पहली बार, अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें नीदरलैंड भी जगह बनाने में सफल रहा। ऑल राउंडर जेजे स्मिथ ने महज 25 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली, जिसके बूते नामीबिया ने ओमान को 54 रन से शिकस्त देकर अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की 8 टीमों के पहले दौर के लिए स्थान सुनिश्चित किया।

नामीबिया ने बल्लेबाजी का फैसला कर 7 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के जड़े जबकि क्रेग विलियम्स ने भी 45 रन की पारी खेली। टी20 विश्व कप 2016 में हिस्सा लेने वाली ओमान की टीम इस लक्ष्य के जवाब में 107 रन पर सिमट गई। नामीबिया ने 2003 में 50 ओवर के विश्व कप में अपने सभी 6 मैच गंवा दिए थे।

अब टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पापुआ न्यू गिनी से भिड़ेगी जबकि ओमान अब भी क्वालीफाई कर सकता है, अगर प्लेऑफ में वह हांगकांग को हरा दे। इससे पहले नीदरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 8 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलिया का टिकट कटाया। आयरलैंड पर जीत से शुरुआत करने वाली यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 80 रन ही बना सकी।

इसके बाद नीदरलैंड ने 29 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल में आयरलैंड के सामने होगी, जो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं यूएई के पास भी क्वालीफाई करने का अंतिम मौका है जिसमें टीम को स्काटलैंड को मात देनी होगी।
ये भी पढ़ें
प्रतिबंध के बाद एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति से हटे शाकिब अल हसन