सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh team
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (00:24 IST)

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए टेस्ट और टी20 कप्तान की घोषणा

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए टेस्ट और टी20 कप्तान की घोषणा - Bangladesh team
ढाका। टेस्ट और टी-20 कप्तान शाकिब अल हसन पर लगे आईसीसी के 2 साल के प्रतिबंध से बांग्लादेश क्रिकेट में मची हलचल के बाद नवम्बर के भारत दौरे के लिए मोमिनुल हक को नया टेस्ट कप्तान और महमूदुल्लाह को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
 
बांग्लादेश की टीम बुधवार को भारत दौरे पर रवाना होगी, जहां वह 3 टी-20 और 2 टेस्ट खेलेगी। दौरे की शुरुआत 3 नवम्बर को दिल्ली में पहले टी-20 मुकाबले से होगी।
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर तेजुल इस्लाम को ट्वंटी-20 टीम में शाकिब की जगह दी गई है। अबू हैदर को टीम में ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह रखा गया है, जो पीठ की चोट के कारण पिछले सप्ताह बाहर हो गए थे। मोहम्मद  मिथुन को तमीम इकबाल की जगह शामिल किया गया है। इमरुल कायेस को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें
शाकिब ने गलती की, मदद को आगे आईं बांग्लादेशी पीएम