• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dimuth Karunaratne
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (22:04 IST)

शराब पीना पड़ा महंगा, श्रीलंका के टेस्ट कप्तान करुणारत्ने पर 7,500 डॉलर का जुर्माना

शराब पीना पड़ा महंगा, श्रीलंका के टेस्ट कप्तान करुणारत्ने पर 7,500 डॉलर का जुर्माना - Dimuth Karunaratne
कोलंबो। श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 7,500 डॉलर का जुर्माना किया गया है। उन पर लगाया गया जुर्माना उनकी 1 टेस्ट मैच फीस के बराबर है।
 
श्रीलंकाई क्रिकेटर ने गत रविवार को एक तिपहिया वाहन में टक्कर मार दी जिससे उसके ड्राइवर को अस्पताल ले जाना पड़ा था, हालांकि वह गंभीर रूप से घायल नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय करुणारत्ने ने शराब पी हुई थी। करुणारत्ने को जमानत दे दी गई थी, लेकिन उन्हें बाद में पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था। यह हादसा बोरेला क्षेत्र में हुआ था। करुणारत्ने का शराब पीकर गाड़ी चलाने का प्रकरण खिलाड़ी अनुबंध का उल्लंघन है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
BCCI ने पूर्व कप्तान गांगुली से हितों के टकराव के मामले में मांगा जवाब