गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (22:25 IST)

BCCI ने पूर्व कप्तान गांगुली से हितों के टकराव के मामले में मांगा जवाब

BCCI ने पूर्व कप्तान गांगुली से हितों के टकराव के मामले में मांगा जवाब - Sourav Ganguly
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से हितों के टकराव के आरोप पर जवाब मांगा है।
 
गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और साथ ही वे आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार भी हैं। बीसीसीआई के लोकपाल और बोर्ड के नैतिक अधिकारी जस्टिस डीके जैन ने गांगुली से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है। क्रिकइंफो के अनुसार समझा जाता है कि गांगुली ने जस्टिस जैन को सूचित किया है कि वे 7 अप्रैल तक अपना जवाब दे देंगे।
 
कोलकाता के 3 नागरिकों ने जस्टिस जैन को पत्र लिखकर पूछा है कि 12 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में गांगुली कैसे दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं जबकि वे बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।
 
गांगुली दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार हैं और अब तक दिल्ली के आईपीएल मैचों में वे दिल्ली के डगआउट में बैठे हैं। यह दिलचस्प है कि गांगुली ने दिल्ली टीम के साथ जुड़ने से पहले बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि हितों का टकराव न हो। 
ये भी पढ़ें
csk vs mi : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का ताजा हाल