सोमवार, 29 दिसंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (00:14 IST)

पूर्व क्रिकेटर एडिंग्स बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए अध्यक्ष

Cricket Australia
मेलबोर्न। पूर्व क्रिकेटर अर्ल एडिंग्स को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का नया अध्यक्ष बनाया गया है डेविड पीवर के इस्तीफे के बाद खाली पड़े पद को संभालेंगे।  
 
 
सीए में उपाध्यक्ष एडिंग्स को पीवर की जगह दी गई है, जिन्होंने लांगस्टाफ समीक्षा के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऑस्ट्रेलिया में ग्रेड क्रिकेट खेल चुके एडिंग्स को वर्ष 2008 में सीए का निदेशक बनाया गया था। 
 
एडिंग्स को हाल ही में सीए का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था और वह अगले वर्ष की सालाना आम बैठक तक इस पद पर बने रहेंगे। सीए बोर्ड में जैकी हे, जॉन हर्नांडेन एएम, मिशेल ट्रेडेनिक, माइकल कास्प्रोविज़, पॉल ग्रीन और डा. लाचलान हेंडरसन निदेशक के पदक पर होंगे।
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम के कप्तान विराट, पुजारा और पृथ्वी ने अभ्यास मैच में की रनों की बारिश