• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes fumes after Soaib Bashir returns to England due ti Visa glitch
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जनवरी 2024 (16:33 IST)

INDvssENG टेस्ट से पहले विवाद, पाक मूल के अंग्रेज स्पिनर को भारत ने इंग्लैंड वापस लौटाया

वीजा मसला सुलझाने के लिये इंग्लैंड लौटे बशीर, स्टोक्स ने जताया दुख

INDvssENG टेस्ट से पहले विवाद, पाक मूल के अंग्रेज स्पिनर को भारत ने इंग्लैंड वापस लौटाया - Ben Stokes fumes after Soaib Bashir returns to England due ti Visa glitch
ENGvsINDइंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दुख जताया है कि युवा आफ स्पिनर शोएब बशीर को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारत का वीजा मिलने में विलंब हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें टीम के अभ्यास केंद्र अबुधाबी से स्वदेश लौटना पड़ रहा है।

20 वर्ष के आफ स्पिनर बशीर इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के लिये खेलते हैं। वह अबुधाबी में टीम के साथ थे लेकिन वीजा नहीं मिलने से भारत नहीं जा सके। बशीर पाकिस्तानी मूल के हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह मैचों में महज दस विकेट लेने वाले बशीर का चयन हैरानी का सबब रहा। वह बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टीम में जगह बनाने के दावेदार नहीं थे।स्टोक्स ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह लंदन लौट गया है। उम्मीद है कि सप्ताह के अंत तक भारत में होगा । वीजा मामले को लेकर हमारी प्रतिक्रिया वही है। यह निराशाजनक स्थिति है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने दिसंबर के मध्य में टीम का ऐलान किया और आज 24 जनवरी है और हमारे पास शोएब की गैर मौजूदगी का कारण नहीं है। उम्मीद है कि मसले का जल्दी हल निकलेगा और हम दौरे पर फोकस कर सकेंगे।’’

इससे पहले स्टोक्स ने यहां चुनिंदा ब्रिटिश मीडिया से कहा था ,‘‘ मैं नहीं चाहता था कि इंग्लैंड टेस्ट टीम में उसका पहला अनुभव इस तरह का होगा । वह काफी युवा है और मैं उसके लिये दुखी हूं।’’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बशीर यहां आकर खेल सकेगा।उन्होंने कहा ,‘‘ वह पहली बार यहां आ रहा है ।वैसे मैं वीजा दफ्तर में बैठकर फैसले नहीं लेता लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह आकर खेल सकेगा।’’

पिछले साल आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी ऐसे हालात का सामना करना पड़ा था जब वह टेस्ट श्रृंखला के लिये बाद में आये थे।बशीर को लंदन में भारतीय उच्चायोग से मंजूरी मिलने की उम्मीद है लेकिन इस घटनाक्रम से स्टोक्स चिढ गए हैं।

 



उन्होंने कहा ,‘‘ बतौर कप्तान मुझे हताशा हो रही है । हमने दिसंबर में ही टीम का ऐलान कर दिया था और अब बशीर को वीजा नहीं मिला । इन हालात का सामना करने वाला वह पहला क्रिकेटर नहीं है। मैने ऐसे कई खिलाड़ियों के साथ खेला है जिन्हें ऐसे हालात का सामना करना पड़ा है।’’


पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद भी 2019 में भारत ए के खिलाफ श्रृंखला के लिये नहीं आ सके थे।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक ( परिचालन) स्टुअर्ट हूपर भी जल्दी वीजा दिलाने के लिये यूएई में थे लेकिन वीजा नहीं मिल सका।(भाषा)