बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Bashir on course for a debut on Indian soil stranded due to delay in Visa
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (13:12 IST)

भारत में डेब्यू को बेकरार इस अंग्रेज स्पिनर को नहीं मिला वीजा

वीजा समस्या के कारण इंग्‍लैंड टीम के साथ नहीं आ सके शोएब बशीर

भारत में डेब्यू को बेकरार इस अंग्रेज स्पिनर को नहीं मिला वीजा - Shoaib Bashir on course for a debut on Indian soil stranded due to delay in Visa
वीजा समस्याओं के कारण संयुक्त अरब अमीरात में शोएब बशीर को भारत आने से रोक दिया गया है। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने उनके बिना हैदराबाद में टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है।

इंग्‍लैंड अबू धाबी में अभ्यास शिविर लगाने के बाद गुरुवार से शुरू हो रही टेस्‍ट श्रृंखला के लिए रविवार को भारत पहुंची, जहां कागजी काम में देरी होने की वजह से बशीर टीम के साथ नहीं आ सके। समरसेट ऑफ स्पिनर के माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं उनके साथ स्टुअर्ट हूपर भी हैं, जो हाल ही में ईसीबी में क्रिकेट संचालन के नए प्रबंध निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं।

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मक्‍कुलम ने कहा कि ईसीबी ने भारत सरकार सहित संबंधित अधिकारियों के समक्ष यह मामले को उठाया है और अगले 24 घंटों में सकारात्मक खबर की उम्मीद है। इंग्लैंड जल्‍दी समाधान को लेकर आशावादी है और सोमवार शाम को डैन लॉरेंस के भी आने की उम्‍मीद है।


हालांकि बशीर के दो दिन की तैयारी से चूकने की संभावना है। इंग्लैंड की टीम मंगलवार की सुबह राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अभ्यास करेगी। मक्‍कुलम ने जोर देकर कहा कि वह अभी भी शुरुआती टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 20 वर्षीय बशीर टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने 67 की औसत से 10 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं।

मक्‍कुलम ने कहा कि उम्मीद है कि बैश कल हमारे साथ जुड़ेंगे। उनके वीज़ा को लेकर कुछ समस्याएं हैं। हमें विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार की मदद से हम जल्द ही इसका समाधान निकाल लेंगे।इससे पहले रविवार को हैरी ब्रूक निजी कारणों से स्वदेश लौट गए थे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
Virat Kohli न अयोध्या में दिखे, टीम से भी लिया अपना नाम वापस, BCCI ने फैन्स से किया यह अनुरोध