शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Axar patel becomes 6th bowler to take fifer in debut test
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (20:59 IST)

टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट निकालने वाले छठवें भारतीय स्पिनर बने अक्षर पटेल

टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट निकालने वाले छठवें भारतीय स्पिनर बने अक्षर पटेल - Axar patel becomes 6th bowler to take fifer in debut test
चेन्नई:लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल अपने पदार्पण टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत के छठे भारतीय स्पिनर और नौवें गेंदबाज बन गए हैं। पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 60 रन पर पांच विकेट और मैच में कुल 7 सात विकेट हासिल किये।
 
दूसरे टेस्ट में मिले मौके को उन्होंने खूब भुनाया। पटेल पहली पारी में 2 विकेट ले चुके थे। लेकिन असली कमाल उन्होंने दूसरी पारी में किया। अक्षर ने डॉमिनिक सिबली, जैक लीच, ओली पोप, जो रूट, ओली स्टोन के विकेट झटके। उन्हें जो रूट का विकेट लंबे समय तक याद रहने वाला है क्योंकि पहले टेस्ट में वह दोहरा शतक जड़ चुके थे। दोनों ही पारियों में अक्षर ने जो रूट को पवैलियन की राह दिखाई।
 
जड़ेजा की जगह खेल रहे अक्षर ने बल्ले से नहीं तो कम से कम गेंद से यह जरूर साबित कर दिया कि वह जड़ेजा अगर अनफिट है तो दूसरा नाम उनका ही लिया जाना है।भारत की तरफ से पदार्पण टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज इस प्रकार हैं :
 
5/64 - वीवी कुमार बनाम पाकिस्तान, दिल्ली (1960/61)
 
6/103 - दिलीप दोषी बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (1979/80)
 
 
8/61 और 8/75 - नरेंद्र हिरवानी बनाम वेस्ट इंडीज, चेन्नई (1987/88)
 
5/71 - अमित मिश्रा बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली (2008/09)
 
6/47 - रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्ट इंडीज, दिल्ली (2011/12)
 
5/60 - अक्षर पटेल बनाम इंग्लैंड,चेन्नई (2020/21)
 
गौरतलब है कि पहला टेस्ट शुरु होने से पूर्व चोटिल लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो गए और उनकी जगह बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम को प्लेइंग 11 में जगह मिली थी।उनका टेस्ट डेब्यू एक मैच के लिए टल गया था।
 
बीसीसीआई ने मैच शुरु होने से पहले आधिकारिक जानकारी देकर बताया था कि अक्षर पटेल ने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की है और उन्हें पहले टेस्ट से बाहर रखा गया है। पटेल को वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र में यह परेशानी हुई थी।
 
हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले अक्षर ने नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास शुरू किया तो उनके टेस्ट डेब्यू की आशा बंधी। अक्षर के फिटनेस टेस्ट के बाद बोर्ड ने उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिया। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
रोटेशन पॉलिसी ने किया बेड़ा गर्क, फिर भी जो रूट कर रहे हैं बचाव