गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Abhimanyu Easwaran to replace ruturaj gaikwad in india vs south africa test series ind vs sa
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (15:18 IST)

रुतुराज की जगह खेलेगा बंगाल का यह टाइगर, घरेलू क्रिकेट में बल्ले से उगलता है आग

रुतुराज की जगह खेलेगा बंगाल का यह टाइगर, घरेलू क्रिकेट में बल्ले से उगलता है आग - Abhimanyu Easwaran to replace ruturaj gaikwad in india vs south africa test series ind vs sa
कृति शर्मा 
Abhimanyu Easwaran replaces Ruuturaj Gaikwad IND vs SA
: भारत अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और T-20 Series में 1-1 से टाई और ODI Series 2-1 से जीतने के बाद भारत South Africa के खिलाफ दो मैचों की Test Series खेलने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी ( IND vs SA Boxing Day Test)।

यह टेस्ट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेला जाएगा जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 से ब्रेक लिया था। लेकिन टेस्ट से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जो अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, उन्हें दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लग जाने के कारण टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे, इसी कारण पार्ल में खेले गए तीसरे वनडे में भी वे नहीं खेल पाए थे।
 
 
BCCI ने अंतिम वनडे की शुरुआत से पहले एक बयान में कहा था “Ruturaj Gaikwad दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अपनी अनामिका में लगी चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।'' 
 
लेकिन उनकी जगह घरेलु क्रिकेट खेलने वाला खिलाड़ी तैयार है। बंगाल के लिए घरुलु क्रिकेट में आग उगलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को रुतुराज गायकवाड़ की जगह खेलने को मौका मिलेगा। अभिमन्यु ने अभी तक टीम इंडिया के  इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
Abhimanyu Easwaran ने First Class Cricket में 88 मैचों में 6568 रन, List A में 88 मैचों में 3847 रन और T20 Cricket में 35 मैचों में 976 रन बनाए हैं, उन्होंने Team India के साथ काफी वक्त भी बिताया है। वे First Class Cricket में अब तक 22 शतक जड़ चुकें हैं। उस दौरान उनका Highest Score 233 रहा।

अभिमन्यु पहले की Team India 'A' की कप्तानी कर चुके हैं और अभिमन्यु पहले भी दो बार इंडिया टीम स्क्वाड में शामिल किए जा चुके हैं। दरअसल,  अभिमन्यु Team India 'A' के साथ South Africa 'A' के खिलाफ खेलने गए थे लेकिन अब वे उस टीम को छोड़ सीनियर टीम के साथ शामिल हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा को फिर मिल सकती है Mumbai Indians की कप्तानी