शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB De Villiers hopes BCCI will allow Indian players to play in SA20
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (13:05 IST)

BCCI से De Villiers की यह उम्मीद, क्या उनकी ख्वाहिश पूरा कर पाएगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड?

BCCI से De Villiers की यह उम्मीद, क्या उनकी ख्वाहिश पूरा कर पाएगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड? - AB De Villiers hopes BCCI will allow Indian players to play in SA20
AB De Villiers SA20 :  दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) निकट भविष्य में भारतीय खिलाड़ियों को एसए20 () में भाग लेने की अनुमति देगा क्योंकि इससे इस फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग की लोकप्रियता बढ़ेगी।
 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एसए20 में भाग लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने वाले हैं लेकिन यह तभी संभव हो पाया जब उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।


 
BCCI अपने सक्रिय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है और अभी तक भारत से बाहर की प्रतियोगिताओं में खेलने का एकमात्र तरीका स्वदेश में अपने करियर को विराम देना है।
 
डिविलियर्स ने नौ जनवरी से शुरू होने वाले एसए20 के तीसरे सत्र से पूर्व चुनिंदा मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं और अधिक भारतीय खिलाड़ियों को इसमें शामिल होते देखना पसंद करूंगा। हम जानते हैं कि दिनेश कार्तिक इस साल यहां होंगे जो शानदार है और यह टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छा है।’’


उन्होंने कहा, ‘‘और उम्मीद है कि बीसीसीआई भविष्य में और अधिक भारतीय खिलाड़ियों को एसए20 में शामिल होने की अनुमति देगा।’’
 
डिविलियर्स अच्छी तरह से जानते हैं कि बीसीसीआई निकट भविष्य में सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग के लिए उपलब्ध नहीं कराने जा रहा है लेकिन वह विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को एसए20 में देखना पसंद करेंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भारतीय खिलाड़ियों को उनके करियर के चरम पर यहां आकर खेलते देखना अच्छा रहेगा। अगर मुझे चुनना होता तो मैं सभी मौजूदा खिलाड़ियों को चुनता: बुमराह, ऋषभ पंत, विराट, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव।’’
 
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘कल्पना कीजिए कि स्काई (सूर्यकुमार) यहां खेल रहा है - यह अद्भुत होगा! लेकिन अगर मैं पिछले खिलाड़ियों के बारे में सोचता हूं, तो रोबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक या शायद इरफान पठान भी दिमाग में आते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी पहले से ही दुनिया भर में मास्टर्स लीग में भाग ले रहे हैं। कौन जानता है, शायद मैं निकट भविष्य में उनके साथ शामिल हो जाऊं।’’
 
आईपीएल में विवादास्पद इम्पैक्ट प्लेयर नियम को 2027 तक बढ़ा दिया गया है लेकिन डिविलियर्स इसके प्रशंसक नहीं हैं।
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह नियम एसए20 में लागू किया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी भी इसका बड़ा प्रशंसक नहीं रहा हूं और मैंने पिछले सत्र में आईपीएल में इसके बारे में बात की थी। मुझे लगता है कि यह थोड़ा भ्रमित करने वाला है, यह ऑलराउंडर और टीम में उनकी भूमिका पर थोड़ा दबाव भी डालता है।’’  (भाषा)