• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. jee main exam will be held from january 24 nta issued notification
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (22:56 IST)

JEE Main 2023: 24 जनवरी से होगी जेईई मेन की परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन

JEE Main 2023: 24 जनवरी से होगी जेईई मेन की परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन - jee main exam will be held from january 24 nta issued notification
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को घोषणा की कि अभियांत्रिकी प्रवेश परीक्षा जेईई मुख्य 24 से 31 जनवरी को बीच होगी तथा गणतंत्र दिवस उसका अपवाद होगा। परीक्षा का दूसरा सत्र अप्रैल में होगा। परीक्षा के लिए आवेदन 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे।
 
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पराशर ने कहा कि अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए यह तय किया गया है कि जेईई (मुख्य)-2023 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र (जनवरी, 2023) और दूसरा सत्र (अप्रैल, 2023) होगा। 
 
यह परीक्षा 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिन्दी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और ऊर्दू में होगी।
 
पराशर ने कहा कि जेईई (मुख्य) 2023 के पहले सत्र में केवल पहला सत्र सामने आएगा और अभ्यर्थी उसे चुन सकते हैं। अगले सत्र में केवल दूसरा सत्र नजर आएगा और अभ्यर्थी उसे चुन सकते हैं। दूसरे सत्र के लिए आवेदन खिड़की बुलेटिन में उपलब्ध सूचना के अनुसार फिर खुलेगी और उसके लिए अलग से अधिसूचना भी जारी की जाएगी।
 
जेईई-मुख्य एनआईटी, आईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित प्रौद्योगिकी संस्थानों तथा अन्य सहभागी राज्य सरकारों द्वारा वित्तपोषित या मान्यताप्राप्त संस्थानों में स्नातक अभियांत्रिकी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह जेईई एडवांस्ड के लिए अर्हता परीक्षा भी है जो आईआईटी में प्रवेश के लिए कराई जाती है। भाषा
ये भी पढ़ें
पुलिस कस्टडी में मौत मामला : फरार एसओजी प्रभारी हुआ गिरफ्तार, अन्य हत्यारोपी पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी पुलिस