जेईई मेन की परीक्षा की तारीखें घोषित
नई दिल्ली। देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य परीक्षा अगले वर्ष 31 जनवरी और 30 अप्रैल को होंगी।
पहली बार परीक्षा वर्ष में दो बार और पूरी तरह ऑनलाइन होगी। नवगठित राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किए।
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 9 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2018 तक होगी जबकि साझा प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (सीएमएटी) तथा स्नातक फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट (जीपैट) का आयोजन 28 जनवरी 2019 को होगा। (भाषा)