• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Indian Army Job Post
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (12:49 IST)

सेना में नौकरी करने का बेहतर मौका

सेना में नौकरी करने का बेहतर मौका - Indian Army Job Post
भारतीय सेना में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। सेना में कई पदों पर जॉब नोटिफिकेशन जरी किया है। इसमें कुल 291 पदों पर भर्ती की जानी है, जिनमें लोअर डिविजनल क्लर्क, ट्रेड्समैन मेट और अन्य पद शामिल है।


लोअर डिविजनल क्लर्क के दस पदों के लिए ये नौकरियां निकाली गई हैं। ट्रेड्समैन मेट के 266 पदों के लिए वेकेंसियां निकली हैं। लोअर डिवीजनल क्लर्क पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार की आयु 12वीं पास होना चाहिए। ट्रेड्समैन मेट पद के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2018 है। इन पदों से संबंधित जानकारी के लिए आप अधिकृत वेबसाइट देख सकते हैं।