• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 22 जुलाई 2011 (19:21 IST)

नए सिक्के जारी करेगा रिजर्व बैंक

नए सिक्के जारी करेगा रिजर्व बैंक -
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही 50 पैसे से लेकर 10 रुपए तक के नए सिक्के जारी करेगा।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक जल्द ही 50 पैसे, 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए मूल्य के नए सिक्के जारी करेगा। 50 पैसे, 1 रुपए और 2 रुपए के सिक्के फेरिटिक स्टैनलेस स्टील के होंगे जिनमें लौह एवं क्रोमियम का मिश्रण होगा।

वहीं, 5 रुपए के सिक्के निकेल ब्रास के बने होंगे जिनमें तांबा, जस्ता और निकेल का मिश्रण होगा। जबकि 10 रुपए के सिक्के तांबा और निकेल से बने होंगे।

उल्लेखनीय है कि 30 जून से चवन्नी के चलन से बाहर होने के बाद देश में 50 पैसे का सिक्का सबसे कम मूल्य का सिक्का रह गया है। (भाषा)