गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. why snap deal cancles plan to launch ipo
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (14:18 IST)

स्नैपडील ने टाली IPO लाने की योजना, जानिए क्या है वजह?

स्नैपडील ने टाली IPO लाने की योजना, जानिए क्या है वजह? - why snap deal cancles plan to launch ipo
नई दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने बाजार में कमजोर स्थितियों को देखते हुए अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना स्थगित कर दी है। स्नैपडील आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी और 3 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश करने वाली थी। आईपीओ को स्थगित करने के बाद अभी उसने इसके लिए कोई नई समयसीमा तय नहीं की है।
 
स्नैपडीप के एक प्रवक्ता ने बताया, 'बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए, कंपनी ने मसौदा दस्तावेज (डीआरएचपी) वापस लेने का निर्णय लिया है। कंपनी आईपीओ लाने पर भविष्य में विचार कर सकती है और यह बाजार की परिस्थितियों तथा वृद्धि के लिए पूंजी की आवश्यकता पर निर्भर करेगा।'
 
किसी समय ई-वाणिज्य क्षेत्र की दमदार कंपनी रही स्नैपडील को अमेजन और फ्लिपकार्ट से मजबूत चुनौती मिली। इसके मंच पर बेचे जाने वाले 90 फीसदी से अधिक उत्पादों के दाम 1,000 रुपए से कम होते हैं और इसके 80 फीसदी से अधिक उपभोक्ता छोटे शहरों में हैं।