मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI Home Loan
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 1 जनवरी 2018 (17:03 IST)

सस्ता हुआ एसबीआई होम लोन

सस्ता हुआ एसबीआई होम लोन - SBI Home Loan
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक ने आधार दर तथा प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 0.30-0.30 प्रतिशत की कटौती की है। इससे लगभग 80 लाख ग्राहकों को लाभ होगा। इससे होम लोन भी सस्ता हो सकता है।  देश के सबसे बड़े बैंक ने मौजूदा ग्राहकों के लिए आधार दर 8.95 प्रतिशत से घटाकर 8.65 प्रतिशत तथा प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) 13.70 प्रतिशत से कम कर 13.40 प्रतिशत कर दिया है।
 
हालांकि बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक की एम साल के कर्ज के लिए एमसीएलआर 7.95 प्रतिशत है। एसबीआई ने एक बयान में कहा कि नई दरें आज से प्रभावी होंगी।
 
खुदरा और डिजिटल बैंकिंग के प्रबंध निदेशक पीके गुप्ता ने कॉन्फ्रेंस काल में कहा, ‘‘हमने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ब्याज दर की समीक्षा की और जमा पर ब्याज दरों के आधार पर हमने आधार दर 0.30 प्रतिशत कम कर अब 8.65 प्रतिशत कर दिया है। 
 
करीब 80 लाख ग्राहक ब्याज दर की पुरानी व्यवस्था पर है और उन्होंने एमसीएलआर को नहीं अपनाया। इन ग्राहकों को इस कटौती का लाभ होगा। बैंक मासिक आधार पर एमसीएलआर की समीक्षा करता है जबकि आधार दर की समीक्षा तिमाही में होती है। (भाषा)