• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee slips 10 paise against dollar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जून 2022 (11:31 IST)

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे फिसलकर 77.78 पर, क्रूड वायदा के भाव बढ़े

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे फिसलकर 77.78 पर, क्रूड वायदा के भाव बढ़े - Rupee slips 10 paise against dollar
मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे फिसलकर 77.78 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.74 पर खुला और फिर गिरावट दर्ज करते हुए 77.78 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 77.68 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत बढ़कर 123.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,484.25 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन 13 जून तक ED हिरासत में, तबीयत बिगड़ी