बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee lost 10 paise against dollar in early trade
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मार्च 2021 (11:49 IST)

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा - Rupee lost 10 paise against dollar in early trade
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 72.53 के स्तर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी कोषों को बाहर जाने से भी रुपए पर दबाव बना।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.51 पर कमजोरी के साथ खुला और आगे जमीन खोते हुए 72.53 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 10 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.43 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 92.42 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 60.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार सकल आधार पर 108.24 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राहुल बोले- 'आरएसएस-भाजपा मय' हुए नीतीश...