गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee Crude Oil Rupee
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (18:10 IST)

रुपया 15 महीने के निचले स्तर पर

रुपया 15 महीने के निचले स्तर पर - Rupee Crude Oil Rupee
मुंबई। कच्चे तेल में तेजी से डॉलर की मांग आने और वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में आई तेजी के दबाव में बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा कारोबार में रुपया 42.50 पैसे की गिरावट लेकर करीब 15 महीने के निचले स्तर 66.9050 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।

पिछले सत्र में यह 66.3800 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। कारोबार की शुरुआत में ही रुपया 10.50 पैसे की गिरावट लेकर 66.4850 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका आज का उच्चतम स्तर भी रहा। पूरे सत्र इस पर दबाव बना रहा।

इस दौरान डॉलर की मांग आने से यह 9 फरवरी 2017 के बाद के सबसे निचले स्तर 66.9050 रुपए प्रति डॉलर तक लुढ़का और यही इसका न्यूनतम स्तर भी रहा। इस गिरावट से रुपया उबर नहीं पाया। इसी बीच शेयर बाजार में हुई बिकवाली का असर भी भारतीय मुद्रा पर देखा गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मेट्रो यात्रियों को लगा बड़ा झटका...