बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, दिल्ली में पेट्रोल 22 व डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मार्च 2021 (09:53 IST)

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, जानिए क्या है 4 महानगरों में दाम...

Petroldiesel
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बीच घरेलू स्तर पर बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

4 दिनों के टिकाव के बाद मंगलवार को पेट्रोल 22 और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।

 
तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बुधवार को नरमी देखी गई है।

अमेरिका में तेल भंडार में वृद्धि होने और स्वेज नहर में फंसे जहाज के निकलने से तेल में नरमी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर गया है। देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है-
 
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 90.56 80.87
मुंबई 96.98 87.96
चेन्नै 92.58 85.88
कोलकाता 90.77 83.75
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें भी रद्द