गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. No change in the prices of petrol and diesel even today
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (11:47 IST)

पेट्रोल डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

पेट्रोल डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव - No change in the prices of petrol and diesel even today
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में शनिवार को लगातार 24वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव बना रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार आज शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।

 
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में घटत-बढ़त जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। लंदन ब्रेंट क्रूड 107.14 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.19 प्रतिशत घटकर 104.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
 
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने पिछले 34 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई है। देश के 4 बड़े महानगरों में आज दिल्ली में 105.41 और डीजल 96.67, कोलकाता में पेट्रोल 115.12 और डीजल 99.83, मुंबई में पेट्रोल 120.51 और डीजल 104.77 और चेन्नई में पेट्रोल 110.85 और डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा।
ये भी पढ़ें
अप्रैल में फिर कोरोना ने डराया, 15 दिन में 35852 लोग संक्रमित, महामारी ने ली 2055 की जान