शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jet Airways, economy class
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 28 नवंबर 2016 (22:03 IST)

जेट एयरवेज ने 899 रुपए के रियायती किराए की घोषणा की

Jet Airways
मुंबई। पूर्ण विमान सेवा देने वाली जेट एयरवेज ने इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए भारी छूट वाले रियायती किराए की पेशकश की है। चुनिंदा घरेलू मार्गों पर एक तरफ की यात्रा के लिए इसमें किराया 899 रुपए के निचले स्तर से शुरू होगा।
चार दिन की यह टिकट बिक्री सोमवार मध्यरात्रि से शुरू होगी और 2  दिसंबर तक खुली रहेगी। इस सुविधा के तहत बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद यात्रा कर सकते हैं। जेट एयरवेज ने कहा है कि घरेलू नेटवर्क की सीधी उड़ानों के लिए यह रियायती पेशकश उपलब्ध होगी। इसमें टिकट 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर जारी किए जाएंगे।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अब सीबीआई की वेबसाइट पर देख सकते हैं प्राथमिकी